ऑटोमेटिक अपडेट सेट करें नया फोन लेने के बाद

नया फोन लेने के बाद उसमें ऑटोमेटिक अपडेट सेट कर लें ताकि जब भी आप फोन में इंटरनेट कनेक्‍ट करके आपके फोन में लेटेस्‍ट अपडेट इंस्‍टॉल हो जाए। ऑटोमेटिक अपडेट सेट करने के लिए

  1. सबसे पहले गूगल प्‍ले स्‍टोर में जाएं। 
  2. इसमें बाद मीनू बटन जाए। 
  3. इसके बाद सेटिंग में जाएं 
  4. ऑटो अपडेट के बॉक्‍स में टिक मार्क लगा कर, वाईफाई अपडेट ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें क्‍योंकि फोन में अपडेट थोड़े बड़े होते हैं और इनके लिए फास्‍ट इंटरनेट की जरूरत पड़ती है।
Share on Whatsapp Share on Google+