पानी में गिरे स्मार्टफोन का ऐसे करें इलाज

आपके फ़ोन पर अगर पानी गिरता है या वो पानी में गिर जाता है तो आपकी जान सूख जाती है. उसमें हो सकता है आपके सैकड़ों फोटो और वीडियो होंगे. अगर उनमें से कुछ को सिंक करके सेव नहीं किया होगा तो सब गया पानी में.



अगर स्मार्टफोन पानी में गिर जाए तो क्या उसके डेटा को सेव किया जा सकता है? जानकारों का मानना है कि ऐसा होने पर किसी भी बात की गारंटी नहीं रहती है. लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो आपके फ़ोन के डेटा को बचाने में मदद होगी.

जैसे ही आप फ़ोन को पानी से बाहर निकलते हैं तो उसे ऑफ कर दीजिए. पानी में जितनी देर तक फ़ोन रहेगा, डेटा के बचाने की उम्मीद उतनी ही कम होती जाएगी.

जितनी जल्दी फ़ोन को ऑफ कर देंगे, उतना बेहतर होगा. अगर फ़ोन ऑन है तो बैटरी निकाल दीजिए. उसके बाद उसे सुखाना ज़रूरी है. पानी में भीगते ही अपने फ़ोन से मेमोरी कार्ड और बैटरी निकाल लें.

जो भी फ़ोन के पार्ट अलग हो सकते हैं - बैक कवर, बैटरी, सिम कार्ड, SD कार्ड - उन्हें अलग कर लीजिये ताकि उससे पानी निकल जाए. उनमें से जो भी गीला दिख रहा है उसे थोड़ी मेहनत करके सूखे तौलिये से सुखा लीजिए. कुछ लोग हेयर ड्रायर के भी इस्तेमाल की सलाह देते हैं.

अगर आपके पास दूसरा हैंडसेट है तो सिम कार्ड को सुखा कर उसमे डाल दीजिए ताकि आपका फ़ोन काम करने लगे. और उसके बाद स्मार्टफोन को सुखाने के लिए कुछ दिनों के लिए बिल्कुल सूखी जगह पर रख दीजिए जहां नमी बिलकुल भी नहीं हो.

ये सुझाव भी कारगर पाया गया है कि फ़ोन को चावल के कनस्तर में रख दे ताकि चावल के दाने उसकी नमी सोख लें.

कुछ कंपनियां फ़ोन को पानी से बचाने के लिए किट भी बेचती हैं लेकिन उनके काम करने की कोई गारंटी नहीं है.
source & Copyright © : bbc

स्लो मोबाइल को स्मार्ट बनाने के 6 नुस्ख़े

स्मार्टफ़ोन और टैबलेट को स्मार्ट बनाए रखने के लिए उसमें हर समय स्टोरेज के लिए पूरी जगह होनी चाहिए. चंद मिनट लगाकर आप अपने स्मार्टफ़ोन और टैबलेट में हमेशा ख़ाली जगह रख सकते हैं.




1. डिलीट करें ग़ैर-ज़रूरी ऐप

आप जो ऐप कम इस्तेमाल करते हैं, उन्हें हटा दें. हर कुछ दिनों पर नज़र डालते रहें कि कौन-सा ऐसा ऐप है जो आप अक्सर इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उसे डिलीट कर दीजिए, अगर ज़रूरत हो तो दोबारा अपलोड कर सकते हैं. अक्सर फ़ोन कंपनियाँ कई फ़ालतू ऐप लोड कर देती हैं, उन्हें हटा दें.






2. व्हाट्सऐप के फ़ोटो डिलीट करें



पुराने फ़ोटो और वीडियो को हमेशा डिलीट करते रहना चाहिए, ख़ास तौर पर वैसे फ़ोटो और वीडियो जो व्हाट्सऐप या दूसरे चैटऐप के ज़रिए आए हैं जिन्हें एक बार देखने के बाद उनका कोई और काम नहीं है.


3. गाने म्यूज़िक स्ट्रीमिंग पर रखें



गानों को म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप पर ही रखें, ढेर सारे ऐसे ऐप हैं जहाँ आप अपनी पसंद की प्लेलिस्ट बना सकते हैं. फिर फोन की मेमरी पर हेवी म्युज़िक फ़ाइलें रखने का कोई ख़ास फ़ायदा नहीं है.


4. वीडियो सेच-समझकर सेव करें

वीडियो फ़ाइलें बहुत जगह लेती हैं, उन्हें फोन की मेमरी में संजोकर रखने के बारे में एक और ग़ौर से सोचें, अगर बहुत ज़रूरी हो तो तभी वीडियो फ़ाइल सेव करें.
5. डाउनलो़ड डायरेक्टरी, कैश चेक करें




अपनी डाउनलोड डायरेक्टरी और कैश मेमरी चेक करते रहें, डायरेक्टरी आपको फ़ाइल साइज़ बताती है, बड़ी फ़ाइलें पहले डिलीट करने पर जगह बनाना आसान हो जाता है.

ऐसे कई ऐप हैं जिनकी मदद से आप अपने फ़ोन की सफ़ाई कर सकते हैं जेसे एंड्रॉयड के लिए क्लीन मास्टर और एप्पल के लिए बैटरी डॉक्टर.



6. होम स्क्रीन फ़्री करें

होम स्क्रीन पर कम से कम ऐप रखें. ऐसे कई ऐप हैं जिनकी मदद से आप अपने फ़ोन की सफ़ाई कर सकते हैं जेसे एंड्रॉयड के लिए क्लीन मास्टर और एप्पल के लिए बैटरी डॉक्टर.

अगर आप इन नुस्खों का ध्यान रखें तो आपका मोबाइल फ़ोन असल में स्मार्ट बना रहेगा और नई चीज़ डाउनलोड-अपलोड करने में हैंग नहीं होगा.

फ़ेसबुक पर ऑटोमॅटिक चलने वाले वीडियो को कैसे रोके

फ़ेसबुक लोगों को खुद से जोड़ने के लिए आये दिन नए-नए प्रयोग करता रहता है, जिनमें से एक है फ़ेसबुक पर वीडियो का अपने आप चल जाना. बेशक ये फ़ीचर काफ़ी सराहने योग्य है पर बहुत से लोगों को इससे काफ़ी चिढ़ भी है. इसकी वजह इंटरनेट डाटा का बेवजह खर्च होना है. आज हम आपको फ़ेसबुक पर चलने वाले वीडियो को रोकने के उपाए बता रहे हैं.
फ़ेसबुक पर लॉगिन करके 'सेटिंग्स' पर जाइये. उस पर क्लिक करके 'जनरल अकाउंट सेटिंग' पर जाइये. स्क्रीन के बायीं ओर आपको सेटिंग्स बदलने के कई ऑप्शंस दिखाई देंगे. उनमें सबसे नीचे होगा 'वीडियो'. वीडियो पर क्लिक करके 'वीडियो सेटिंग्स' में जाइये, वहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे. एक होगा 'वीडियो डिफ़ॉल्ट क्वालिटी' जिसे बस आपको 'SD Only' पर करना है और उसके नीचे 'ऑटो-प्ले वीडियो' को 'ऑफ़' करना है. लीजिये मिल गया अपने आप चलने वाले वीडियो से छुटकारा.
source: bbc