लॉन्च हुआ अब तक का सबसे स्लिम गैलेक्सी स्मार्टफोन


सैमसंग ने ए-7 समेत तीन नए 4जी स्मार्टफोन पेश किए हैं। जल्द ही यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दस्तक देंगे। ए-7 की कीमत 30,499 रुपए होगी। फिलहाल इसे ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है। हालांकि लॉिन्चंग के कुछ देर बाद ही ब्लैक और गोल्ड मॉडल आउट ऑफ स्टॉक हो गए।

गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम 4जी
5 इंच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर लगाया गया है। स्मार्टफोन का रीअर कैमरा 8 और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। 1 जीबी रैम, इंटरनल मेमोरी 8 जीबी दी गई है। दो सिम इस्तेमाल कर सकते हैं।

गैलेक्सी कोर प्राइम 4जी
4.5 इंच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.2गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर लगाया गया है। मेन कैमरा 8 और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। 1 जीबी की रैम होगी। इंटरनल मेमोरी 8 जीबी की दी गई है।

गैलेक्सी जे-1 4जी
4.3 इंच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर है। रीअर कैमरा 5 और फ्रंट 2 मेगापिक्सल का है। 768 एमबी रैम वहीं इंटरनल मेमोरी 4 जीबी की है । दो सिम इस्तेमाल कर सकते हैं।

बिज़नेस क्लास के लिए खास टैब
सैमसंग ने बिजनेस क्लास के लिए पहला बी-टू-बी टैबलेट पेश किया है। इसमें बी-क्लास पेशेवरों की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है। गैलेक्सी एक्टिव टैब पर धूल और पानी बेअसर है। आठ इंच डिस्प्ले वाले इस टैब में 1.2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 3.1 एमपी का ऑटोफोकस कैमरा, 1.2 एमपी का फ्रंट कैमरा है। 2 जी से 4जी तक सपोर्ट करेगा।
ए-7 की खूबियां
डिस्प्ले- 5 इंच
रिजॉल्यूशन- 1080 X 1920
प्रोसेसर - 64 बिट ऑक्टाकोर क्वॉल कॉम स्नैपड्रैगन-615
रैम- 2 जीबी
कैमरा- 13 मेगापिक्सल (ऑटो फोकस), 5 एमपी फ्रंट
मेमोरी- 6जीबी (64 जीबी तक एक्सपेंडबल)
ओएस- 4.4 किटकैट
कनेक्टिविटी- वाई-फाई, 4जी, जीपीएस, एनएफसी
Share on Whatsapp Share on Google+