माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया एक और किफायती स्मार्टफोन

एक सप्ताह पहले माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में सबसे सस्ता लूमिया सीरीज का स्मार्टफोन लूमिया 435 लॉन्‍च किया है। इसके बाद कंपनी ने एक और किफायती बजट का स्मार्टफोन माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 532 भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसकी कीमत 6,499 रुपए तय की गई है। माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 532 (Microsoft Lumia 532) का मुकाबला मोटो ई, लेनोवो ए6000 और सैमसंग जेड1 जैसे फोन से होगा।

लूमिया 532 फोन में क्लियरब्लैक 4 इंच एलसीडी स्क्रीन के साथ है। यह 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉलकाम स्नैपड्रेगन 200 क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। एक्सटर्नल मैमोरी के लिए 128 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। यह विंडोज ओएस 8.1 पर चलता है।

5 मेगापिक्सल ऑटो फोकस कैमरा रियर और वीजीए रेजल्यूशन का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और ए-जीपीएस की सुविधा दी गई है। फोन की बैटरी 1560 एमएएच की है।
Share on Whatsapp Share on Google+