क्‍या करें अगर आपका फोन चार्ज नहीं हो रहा ?

फोन रीस्‍टार्ट करे: अगर आपको फोन चार्ज नहीं हो रहा है तो सबसे पहले चार्जिंग एडॉप्‍टर निकाल कर उसे दोबारा चार्ज करें। 

यूएसबी केबल चेक करें: एक बार अपनी यूएसबी केबल को किसी दूसरे फोन में भी लगाकर देख लें हो सकता है यूएसबी केबल में कुछ खराबी हो। 

मैन सॉकेट एडाप्‍टर: अगर यूएसबी केबल सहीं है तो मेन एडाप्‍टर में दूसरी यूएसबी केबल लगाकर देखें। 

यूएसबी पोर्ट के पिन चेक: करें कभी-कभी यूएसबी पोर्ट के पिन भी टूट जाते हैं जिससे फोन में करेंट नहीं पहुंचता और वो चार्ज नहीं हो पाता। 

दूसरी यूएसबी से न चार्ज करें हर फोन को चार्ज करने के लिए अलग-अलग चार्जिंग करेंट की जरूरत होती है इसलिए उसी पोर्ट से अपना फोन चार्ज करें जिससे आपका फोन चार्ज होता हो। 

बैटरी बदलें अगर आपका फोन काफी पुराना है तो उसकी बैटरी पॉवर कम हो चुकी होगी या फिर बैटरी बिल्‍कुल खराब हो गई होगी। ऐसे में नई बैटरी फोन में डाल लें। 

Share on Whatsapp Share on Google+