फ़ेसबुक पर ऑटोमॅटिक चलने वाले वीडियो को कैसे रोके

फ़ेसबुक लोगों को खुद से जोड़ने के लिए आये दिन नए-नए प्रयोग करता रहता है, जिनमें से एक है फ़ेसबुक पर वीडियो का अपने आप चल जाना. बेशक ये फ़ीचर काफ़ी सराहने योग्य है पर बहुत से लोगों को इससे काफ़ी चिढ़ भी है. इसकी वजह इंटरनेट डाटा का बेवजह खर्च होना है. आज हम आपको फ़ेसबुक पर चलने वाले वीडियो को रोकने के उपाए बता रहे हैं.
फ़ेसबुक पर लॉगिन करके 'सेटिंग्स' पर जाइये. उस पर क्लिक करके 'जनरल अकाउंट सेटिंग' पर जाइये. स्क्रीन के बायीं ओर आपको सेटिंग्स बदलने के कई ऑप्शंस दिखाई देंगे. उनमें सबसे नीचे होगा 'वीडियो'. वीडियो पर क्लिक करके 'वीडियो सेटिंग्स' में जाइये, वहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे. एक होगा 'वीडियो डिफ़ॉल्ट क्वालिटी' जिसे बस आपको 'SD Only' पर करना है और उसके नीचे 'ऑटो-प्ले वीडियो' को 'ऑफ़' करना है. लीजिये मिल गया अपने आप चलने वाले वीडियो से छुटकारा.
source: bbc  
Share on Whatsapp Share on Google+