एंड्रॉयड या विंडोज का झंझट खत्म, दोनों OS पर काम करता है ये फोन!




डयूल बूट सिस्टम के तहत आए इस हेंडसेट में एकसाथ चला सकते हैं एंड्रॉयड"र विंडोज"एस


नई दिल्ली। अब आपको विंडोज या एंड्रॉयड स्मार्टफोन में किसी एक को चुनने के झंझट में नहीं पड़ना होगा। क्योंकि अब एक ऎसा स्मार्टफोन आ चुका है जो इन दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। इस फोन में आप अपनी मर्जी के अनुसार एंड्रॉयड अथवा विंडोज ओएस में काम कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन को एलिफोन कंपनी ने वॉवनी नाम से उतारा है। सबसे खास बात इस फोन में दिया गया डयूल बूट सिस्टम है जिसके तहत एक ही समय में यह दोनों ओएस पर Run करता है। इन वर्जन पर करता है काम

Elephone Vowney विंडोज 10 मोबाइल और एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस का पर काम करता है। स्मार्टफोन की कीमत 299.99 डॉलर (लगभग 20,000 रूपए) रखी गई है। इस स्मार्टफोन के लिए प्री-आर्डर भी शुरू हो चुके हैं, जबकि बिक्री 30 सितम्बर से शुरू होगी।

फीचर्स भी शानदार
एलिफोन वॉवनी स्मार्टफोन में 5.5 इंच की क्यूएचडी आईपीएस एलसीडी डिस्पले स्क्रीन 1440*2560 पिक्सल रेजोल्युशन के साथ दी गई है। इसमें 2.2 गीगाहर्त्ज मीडियाटेक ऑक्टाकोर एमटी6795 प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 64जीबी इ ंटरनल मेमोरी तथा 64 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट दिए गए हैं।



बेहतर कैमरा स्मार्टफोन
एलिफोन वॉवनी 20.7 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सोनी एक्समोर आईएमएक्स230 सेंसर तथा डयूल एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। इस कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्डिग की जा सकती है। इसमें आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।


जबरदस्त बैटरी से लैस
यह एक ड्यूल सिम हैंडसैट है जिसमें 4200 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसमें रियर कैमरे के पास फिंगप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें 3जी, जीपीआरएस/ईडीजीई, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटुथ, वाई-फाई तथा माइक्रोयूएसबी आदि दिए गए हैं। इसें ब्लैक और वाइट रंगों में उपलब्ध कराया जा रहा है।





Share on Whatsapp Share on Google+