वाट्स एप में कैसे शेयर करें कांटेक्‍ट, लोकेशन और मैसेज ?



वाट्स ऐप में फोटो और मैसेज शेयर करने के अलावा आप अपना लोकेशन और फोन नंबर भी शेयर कर सकते हैं, ये काफी यूज़फुल फीचर है, ज्‍यादातर लोग वाट्स ऐप में फोटो, वीडियो शेयर करते हैं, मानलीजिए आप किसी ऐसे शहर में हैं जहां के बारे में आपको ज्‍यादा जानकारी नहीं है और आप अपने दोस्‍त को अपनी लोकेशन बताना चाहते हैं तो इसके लिए बस वाट्स ऐप में एक क्‍लिक से अपनी लोकेशन किसी को भी भेज सकते हैं।

या फिर अपने फोन में सेव कोई कांटेक्‍ट किसी को भेजना है तो इसके लिए कॉपी पेस्‍ट के बिना अपने कांटेक्‍ट वाट्स एप में शेयर कर सकते हैं। आईए जानते हैं वाट्स में कैसे शेयर करें अपनी लोकेशन, ऑडियो और कांटेक्‍ट।



  • पहली स्‍टेप सबसे पहले वाट्स एप चैट ओपेन करें


  • इसके बाद ऊपर दी गई अटैच बटन पर क्‍लिक करें


  • फिर आप जो भी सेंड करना चाहते हैं उस ऑप्‍शन को सलेक्‍ट करें जैसे

  • Gallery ऑप्‍शन सलेक्‍ट करके आप अपने फोन में सेव फोटो शेयर कर सकते हैं।

  • Photo ऑप्‍शन सलेक्‍ट करके आप अपने फोन कैमरा से सीधे फोटो खींच कर उसे सेव कर सकते हैं।

  • छठवीं स्‍टेप Video ऑप्‍शन सलेक्‍ट करे आप फोन में सेव वीडियो सीधे भेज सकते हैं।

  • सातवीं स्‍टेप Audio ऑप्‍शन सलेक्‍ट करके आप अपनी वॉयस रिकार्ड करके भेज सकते हैं।

  • Location ऑप्‍शन सलेक्‍ट करके आप अपनी करेंट लोकेशन भेज सकते हैं बस इसके लिए अपने फोन की सेटिंग में लोकेशन ऑप्‍शन ऑन रखें।

  • Contact ऑप्‍शन सलेक्‍ट करके आप फोन में सेव कांटेक्‍ट सीधे वाट्स ऐप में शेयर कर सकते हैं।
Share on Whatsapp Share on Google+