अब भारत में कहीं भी भेजें फ्री में एसएमएस (SMS)?

दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप(whatsapp) ने मोबाइल शार्ट मेसेजिंग सर्विस (SMS) का यूज़ काम कर दिया। अगर आप वॉट्सऐप(whatsapp) का इस्तमाल करते हो और आपके फ़ोन में इंटरनेट है परन्तु आपके दोस्त के फ़ोन में नहीं है तो आप अपने दोस्त को वॉट्सऐप(whatsapp) मैसेज नहीं कर सकते हो।  केवल SMS  के जरिये ही आप मैसेज भेज कर सकते है और SMS का एक्स्ट्रा चार्ज लगता है ।

बेस्‍ट ऐप जो आपके फोन को कर देंगी फास्‍ट


टेंशन न ले इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप  भारत में कहीं भी अपने दोस्त को  फ्री एसएमएस भेज सकते हैं वो भी बिना किसी पेमेंट या फिर एकाउंट रजिस्‍ट्रेशन के।

बस इसके लिए आपके पास (कंप्यूटर या मोबाइल में ) इंटरनेट कनेक्‍शन होना चाहिए।

नीचे दी गईं वेबसाइटों को ओपन करके आप फ्री एसएसमएस भारत में किसी भी नंबर में भेज सकते हैं। इन वेबसाइटों पर आपको एकाउंट या फिर अपना रजिस्‍टर्ड करने की कोई जरूरत नहीं।

www.smsti.in
www.smsmaza.org
www.e-freesms.com
www.bollywoodmotion.com

कैसे करे कंप्यूटर में वॉट्सऐप वेब का इस्तेमाल

Share on Whatsapp Share on Google+