व्हॉट्सएप पर फ्री कॉल सर्विस पूरी तरह शुरू

व्हॉट्सएप (whatsapp)पर फ्री कॉल सर्विस पूरी तरह शुरू होने का सभी यूजर्स को काफी बेसब्री (अधैर्य) से इंतजार है। 

पहले रिपोर्ट आई थी कि कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए शुरू करने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। 
लेकिन इस बार आई अब एक और खबर ने फिर से चौंकाया है। 

एंड्रॉयड पुलिस वेबसाइट के मुताबिक इस कॉलिंग फीचर को चुने हुए यूजर्स के लिए दोबारा शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह यूजर्स अपने दोस्तों को इनवाइट भी भेज सकते हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार प्लेस्टोर 2.11.531 व व्हॉट्सएप वर्जन 2.11.528 के यूजर्स जिनको इस एप पर कॉलर आइकन दिखाई देगा, येे लोग इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

मालूम हो कि ऐसे यूजर जो इस फीचर को पहले ही एक्टिवेट कर चुके हैं, वे लोग मुफ्त कॉल तो कर सकते हैं लेकिन इनवाइट नहीं भेज सकते हैंं। व्हॉट्सएप ने फीचर की टेस्टिंग के चलते हाल ही इसे डिएक्टिवेट कर दिया था। 

गौरतलब रहे कि पीयर टू पीयर कॉलिंग में हालांकि वाइबर, हाइक, लाइन और स्काइप जैसे एप पहले से ही मौजूद हैं लेकिन अपने 7 करोड़ के यूजर बेस के चलते व्हॉट्सएप इन सबसे बाजी मारता लग रहा है।
Share on Whatsapp Share on Google+